Shahid Kapoor-Mira Rajput 'बत्ती गुल मीटर चालू' की स्क्रीनिंग में दिखे बेहद COOL | Boldsky

2018-09-24 23

Shahid Kapoor and Mira Rajput have become the proud parents of two children. The duo is extremely elated with the arrival of the little bundle of joy in their family. Mira Rajput who was taking rest after her post-pregnancy, on Tuesday attended a special screening of Batti Gul Meter Chalu with her husband Shahid. Paparazzi caught her glimpse and various photographs are doing rounds on the Internet.


बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को अपनी बीवी मीरा राजपूत के साथ बेटे जैन के जन्म के बाद पहली बार कुछ अंदाज नजर आईं। जैसा कि आपको पता है कुछ ही दिन पहले मीरा ने अपने दूसरे बच्चे जैन को जन्म दिया है और शाहिद की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू भी आज रिलीज हुई है। आपको बता दें कि फिल्म रिलीज से स्कीनिंग रखा गया था जहां पर मीरा राजपूत ब्लैक ड्रेस में शाहिद कपूर के साथ पहुंची थी। जिसमें वह ग्लैमरस दिखने के साथ-साथ काफी फिट भी लग रहीं थीं।